मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र के चक शंभु गांव निवासी बीस वर्षीय राकेश कुमार गोली लगने के बाद एसकेएमसीएच में जीवन मौत से जूझ रहा है. सोमवार रात से ही इमरजेंसी में भरती है. राकेश के अनुसार मीनापुर थाना के गंगटी में सोमवार की शाम बाजार से घर लौटने के क्रम उनके साथ लूट पाट की व गोली मार दी. अस्पताल में भरती होने के तीस घंटे बाद भी पुलिस सुधी लेना मुनासिब नहीं समझी. राकेश के अनुसार घटना स्थल मीनापुर थाना क्षेत्र है, जबकि उसका घर रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र में आता है. लेकिन, दोनों में से किसी थाना की पुलिस एसकेएमसीएच पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी नहीं ली. इस संबंध में अखबारों में भी खबर प्रकाशित की गयी. दोनों थाना के थानेदार से घटना की जानकारी के संबंध में सोमवार की रात को ही बातचीत की गयी. इसके बाद भी दोनों थाना पुलिस अनभिज्ञ है. मीनापुर थानेदार मदन कुमार सिंह का कहना है कि उनके क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं घटी और ना हि उन्हें किसी ने जानकारी दी है. इसी तरह रूनी सैदपुर के थानेदार गोरख राम का भी कहना है. गोरख राम ने बताया कि इस संबंध में किसी ने जानकारी नहीं दी है. यदि कोई सूचना मिलता है व मेडिकल से पुलिस फर्द बयान आता है तो वे प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोली से घायल युवक की सुधी लेना उचित नहीं समझी पुलिस
मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र के चक शंभु गांव निवासी बीस वर्षीय राकेश कुमार गोली लगने के बाद एसकेएमसीएच में जीवन मौत से जूझ रहा है. सोमवार रात से ही इमरजेंसी में भरती है. राकेश के अनुसार मीनापुर थाना के गंगटी में सोमवार की शाम बाजार से घर लौटने के क्रम उनके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement