मुजफ्फरपुर: शहर के कटही पुल रेलवे ट्रैक के नीचे नाला की उड़ाही सोमवार को करायी जायेगी. गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में रेलवे के इंजीनियरों के साथ बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. पहले दिन सोमवार को कटही पुल रेलवे ट्रैक स्थल पर मेयर, डिप्टी मेयर के साथ निगम के सफाई कमी व निदान के सफाई कर्मी उपस्थित रहेंगे.
महापौर ने बताया कि उड़ाही के दौरान जरूरत पड़ने पर निगम के सफाई कर्मी रेलवे के कर्मचारियों की मदद करेंगे. बैठक में रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर गौरव कुमार ने ट्रैक के नीचे सफाई में निगम से सहयोग करने की बात कही. इसके अलावे पांडेय गली के सामने, सादपुरा, ब्रह्नापुरा सहित शहर में जितने भी जगह ट्रैक के नीचे नाला जाम है उस पर भी चर्चा की गयी.
कटही पुल की उड़ाही के बाद अन्य जगहों पर स्थल निरीक्षण किया जायेगा. बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त धनंजय ठाकुर, डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, पार्षद राजा विनीत कुमार, नगर प्रबंधक, निगम के अभियंता व रेलवे की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर एलसी वर्मा, सहायक इंजीनियर भरत सिंह, वरीष्ठ मंडल चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.