मुजफ्फरपुर: बियाडा में जिन उद्यमियों के उद्योग सालों से बंद हैं, वह एग्जिट पॉलिसी के तहत जमीन वापस करने के साथ ओटीएस (ऑल टाइम सेटलमेंट) भी लागू करने की मांग कर रहे हैं.
उनका कहना है कि इस पॉलिसी के साथ ओटीएस लागू करने पर दर्जनों उद्यमी अपनी जमीन बियाडा को वापस कर देंगे. इस संबंध में बियाडा के कार्यपालक अभियंता अखिलानंद ने कहा है कि पॉलिसी तो लागू है, लेकिन ओटीएस फिलहाल लागू नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि उद्यमी एग्जिट पॉलिसी के तहत जमीन वापस कर सकते हैं. इसके लिये बियाडा उद्यमियों को जमीन की तय कीमत देगी. उन्होंने कहा कि 2007 में पॉलिसी के साथ ओटीएस लागू किया गया था. इसके बाद 2010 में भी इसे लागू किया गया था. बियाडा ने एक मई 2013 से 31 अक्तूबर तक पॉलिसी के तहत जमीन वापस करने के लिये समय दिया है.