मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों पर अब अंधेरा नहीं रहेगा. नगर निगम शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों के साथ-साथ सभी मार्गो पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करेगा. इस पर करीब 20-25 लाख रुपये खर्च होंगे.
इसको लेकर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश के बाद पिछले दो दिनों में निगम के इंजीनियर व कर्मचारियों ने रात में पूरे शहर का भ्रमण कर जहां-जहां पर्याप्त रोशनी नहीं है, उन सभी इलाकों की सूची तैयार की है. इसके बाद यहां पर स्ट्रीट व वैपर लाइट लगाने में होने वाले खर्च का ब्योरा तैयार कर नगर आयुक्त को सौंपा है. इसके लिए करीब 20-25 लाख रुपये खर्च का प्रस्ताव दिया है.
टेंडर निकाल होगा काम
शहर में लाइट लगाने का प्रस्ताव आने के बाद नगर आयुक्त ने टेंडर निकाल कार्य कराने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने बताया कि स्ट्रीट लाइट व वैपर लाइट लगाने के लिए शहर में काफी पोल लगाने की आवश्यकता है. इसके लिए टेंडर निकाले जायेंगे.