नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी के सदस्यों को नहीं दे रहे प्रभार निबंधक सहयोग समितियां हुकुम सिंह मीणा ने दिया कार्रवाई का निर्देश पैक्स अध्यक्षों को प्रभार नहीं मिलने से कामकाज बाधितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचुनाव जीतने के बाद भी नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकारिणी सदस्यों को पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पैक्स कार्य का प्रभार नहीं दे रहे हैं. पुराने पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकारिणी सदस्यों का कुरसी व लाभकारी पद से मोह भंग नहीं हो रहा है. इसकी वजह से पैक्सों का कामकाज पूर्ण रू प से बाधित है. नये पैक्स अध्यक्षों को काम करने का मौका नहीं मिल रहा है. यह मामला सहकारिता विभाग व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार तक पहुंच गया है. निबंधक सहयोग समितियां, पटना हुकुम सिंह मीणा ने प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक व जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रभार दिलाने का निर्देश जारी किया है. किसी भी हालत में एक सप्ताह के अंदर पुराने पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी से नये पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी को प्रभार दिलाना है. अगर प्रभार दिलाने में कोई परेशानी हो रही है तो मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर नियमानुसार पदभार दिलाने की कार्रवाई करें. इसके बाद भी यह पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी के सदस्य प्रभार देने में आनाकानी करते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें. बिहार सहकारी समितियां अधिनियम, 1935 की धारा 45 बी के अंतर्गत प्राथमिकी भी की जा सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व पैक्स अध्यक्षों को कुरसी प्रेम
नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी के सदस्यों को नहीं दे रहे प्रभार निबंधक सहयोग समितियां हुकुम सिंह मीणा ने दिया कार्रवाई का निर्देश पैक्स अध्यक्षों को प्रभार नहीं मिलने से कामकाज बाधितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचुनाव जीतने के बाद भी नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकारिणी सदस्यों को पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पैक्स कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement