7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े रैकेट का होगा परदाफाश

मुजफ्फरपुर : जीवन बीमा के नाम पर ठगी करने पर दो युवकों को नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ में बड़े रैकेट के परदाफाश होने की उम्मीद है. वही दोनों युवक रवि भूषण व ऋषिकांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गयी हैबताया जाता है कि पूछताछ में रवि […]

मुजफ्फरपुर : जीवन बीमा के नाम पर ठगी करने पर दो युवकों को नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ में बड़े रैकेट के परदाफाश होने की उम्मीद है. वही दोनों युवक रवि भूषण ऋषिकांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गयी हैबताया जाता है कि पूछताछ में रवि भूषण ने बताया कि वह इंडिया इंफोलाइन के लिए काम करता है. उसे फोन आने पर वह चालीस हजार रुपये का चेक लाने गया था. साथ में वह ऋषिकांत को भी ले गया था. शुक्रवार को दिन भर दोनों को छुड़ाने के लिए लोग जुटे थे. इधर, कंपनी की ओर से नोएडा में सनहा दर्ज कराया गया है.

गुरुवार की शाम दोनों युवक संतोष से डीडी लेने पहुंचे थे. सूचना मिलते ही दारोगा आरएन तिवारी ने दोनों को पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ठगी का बड़े रैकेट परदाफाश होगा.

यहां बता दें कि सिकंदरपुर निवासी राकेश कुमार ने सिटी एसपी डॉ कुमार ऐकले से मिल कर आइसीआइसीइ प्रुडेशिंयल जीवन बीमा के नाम पर ठगी करने वाले बड़े रैकेट का परदाफाश करने गुहार लगायी थी.

बताया जाता है कि राकेश कुमार आइसीआइसीआइ प्रू लाइफ इंशुरेंस के एजेंट है. कुछ दिन पूर्व उन्होंने संतोष नाम के युवक का पॉलिसी किया था. तीन दिन पूर्व उनके मोबाइल पर फोन आया कि पॉलिसी कराने पर आपको एक लाख 65 हजार का बोनस मिला है. लेकिन बोनस के रुपये लेने के लिए आपको चालीस हजार रुपये का चेक या डीडी देना होगा.

पैसे देने की बात सुन कर फोन करने वाले की बात रिकार्ड की गयी. सभी फोन हरियाणा दिल्ली से रहे थे. फोन करने वाले ने संतोष को प्राइवेट नंबर भी दिया. इधर, छानबीन में पता चला कि आइसीआइसीआइ की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं है.


* प्राथमिकी
दर्ज करने की कवायद शुरू

* कंपनी ने सनहा दर्ज करा कर पल्ला झाड़ा

* आइसीआइसीइ प्रुडेशिंयल जीवन बीमा के नाम पर ठगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें