मुजफ्फरपुर: एसी-डीसी बिल के बहाने शिक्षा विभाग में जमे कर्मचारियों को अब जल्द ही दूसरे जिला योगदान देना होगा. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक विमला कुमारी ने ऐसे कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति को 31 दिसंबर से रद्द करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही संबंधित कर्मचारियों का जिस जिले में तबादला किया गया था, वहां 31 के बाद योगदान देने की बात कहीं गयी है.
इस संबंध में आरडीडीइ ने प्रमंडल के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने डीइओ को बताया है कि संबंधित कर्मचारी से निर्धारित तिथि तक लंबित कार्य को पूरा करा लिया जाये. विभागीय जानकारी के अनुसार, प्रमंडल में करीब 50 कर्मचारी पिछले कई महीने से प्रतिनियुक्ति के तहत अपने पुराने कार्यालय में जमे हुए हैं.
दूसरे जिला नहीं जाना पड़े, इसलिए पिछले कई महीनों से एसी-डीसी बिल का कार्य धीमी गति चल रहा है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने मामले में कड़ा पत्र लिखा है. इसके बाद प्रतिनियुक्ति को रद्द करने की तिथि निर्धारित की गयी है. उक्त कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर लगातार सवाल उठ रहा था.