फोटो माधवकार्ड सेंटरों के अलावा फुटपाथ पर लगे स्टॉलों पर उमड़ रही युवाओं की भीड़भावनाओं को पहुंचाने वाले मैसेज व कार्ड की सुंदरता देख हो रही खरीदारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रिश्तों में नयी ऊर्जा भरने के लिए ग्रीटिंग्स कार्ड की दुकानों में भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. शब्दों में ढले भावनाओं व दूसरे तक अपने भाव पहंुचाने वाले कार्ड खूब पसंद किये जा रहे हैं. नये वर्ष पर करीबी लोगों तक अपनी संवेदनाएं पहुंचाने के लिए युवाओं में खासा क्रेज दिख रहा है. मोतीझील स्थित आर्चीज गैलरी से लेकर फुटपाथ तक सजे ग्रीटिंग्स के स्टॉल पर युवा अपने मनपसंद ग्रीटिंग्स तलाश रहे हैं. नये वर्ष की बधाइयां वाले दस रुपये से लेकर 250 रुपये तक के कार्ड लोगों को रिझा रहे हैं. वेलवेट वाले, चमकीले बुरादे वाले कार्डों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड भी बाजार में उपलब्ध है. जिसे खोलते ही खोलने वाले को नया वर्ष मुबारक हो की आवाज सुनाई पड़ती है. मोतीझील स्थित कार्ड दुकानदार मो सुहैल कहते हैं कि इस कार्ड की खरीदारी के लिए तो लोग आ रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष की तरह क्रेज नहीं दिख रहा है. हालांकि अभी बाजार बनने में एक दो दिन शेष है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नये साल की बधाई कार्ड से सजा बाजार
फोटो माधवकार्ड सेंटरों के अलावा फुटपाथ पर लगे स्टॉलों पर उमड़ रही युवाओं की भीड़भावनाओं को पहुंचाने वाले मैसेज व कार्ड की सुंदरता देख हो रही खरीदारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रिश्तों में नयी ऊर्जा भरने के लिए ग्रीटिंग्स कार्ड की दुकानों में भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. शब्दों में ढले भावनाओं व दूसरे तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement