– आपदा विभाग ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र – एनडीआरएफ देगी ट्रेनिंग, प्रशिक्षित युवकों का बनेगा डाटा बेस उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भूकंप के अति संवेदनशील जोन व बाढ़ प्रभावित जिले में अनुसूचित जाति के युवकों को इससे बचाव की विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. इस समुदाय के युवकों को गुर सिखाने की जिम्मेदारी एनडीआरएफ को दी गयी है. भूकंप व बाढ़ राहत बचाव कार्य के प्रशिक्षण के लिए पहले मास्टर ट्रेनर तैयार किया जायेगा. मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए जिला स्तर पर पांच दिवसीय ट्रेनिंग होगी. इसके बाद मास्टर ट्रेनर पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर युवकों को प्रशिक्षित करेंगे. आपदा विभाग के विशेष सचिव ने पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, बक्सर, समस्तीपुर, सहरसा, बेगुसराय, सीवान व गोपालगंज के डीएम को अनुसूचित जाति के युवकों का डाटा बेस भेजने का निर्देश दिया है. प्रखंड में दस युवकों को मिलेगी ट्रेनिंग प्रत्येक प्रखंड से 10 युवकोंं को प्रशिक्षण देने की योजना है. 18 से 35 आयु वर्ग के ऐसे युवकों का चयन किया जायेगा, जिनकी न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है. पूर्व में प्रशिक्षित युवकों भी ट्रेनिंग ले सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनमें से सर्वश्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर के रुप में चयनित करते हुए पुरस्कृत किया जायेगा. प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक जिले में एनडीआरएफ के एक टीम भेजा जायेगा, जो जिला स्तर के प्रशिक्षुओं को बाढ़ व भूकंप के दौरान राहत व बचाव कार्यो के संबंध में प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षुओं को यात्रा भत्ता के लिए 150 एवं प्रशिक्षण के दौरान भोजन व नाश्ता के लिए 150 व प्रशिक्षण भत्ता के तौर पर 100 रुपये दिया जायेगा. इसी तरह एनडीआरएफ के प्रशिक्षक को भत्ता व भोजन व नाश्ता की राशि दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अनुसूचित जाति के युवकों को मिलेगी भूकंप बचाव की ट्रेनिंग
– आपदा विभाग ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र – एनडीआरएफ देगी ट्रेनिंग, प्रशिक्षित युवकों का बनेगा डाटा बेस उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भूकंप के अति संवेदनशील जोन व बाढ़ प्रभावित जिले में अनुसूचित जाति के युवकों को इससे बचाव की विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. इस समुदाय के युवकों को गुर सिखाने की जिम्मेदारी एनडीआरएफ को दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement