13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस जिलों में होगी हल्दी, अदरख व ओल की खेती

5045 हेक्टेयर की खेती पर होगा 21.20 लाख खर्च मुजफ्फरपुर में 525 एकड़ में होगी खेती, खर्च होंगे 1.96 करोड़ सभी जिलों का बागबानी विभाग बना कार्य के लिए नोडल एजेंसी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूबे के दस जिलों में आम, लीची समेत अन्य बागों में जमीन के खाली टुकड़ों में हल्दी, अदरख व ओल की खेती […]

5045 हेक्टेयर की खेती पर होगा 21.20 लाख खर्च मुजफ्फरपुर में 525 एकड़ में होगी खेती, खर्च होंगे 1.96 करोड़ सभी जिलों का बागबानी विभाग बना कार्य के लिए नोडल एजेंसी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूबे के दस जिलों में आम, लीची समेत अन्य बागों में जमीन के खाली टुकड़ों में हल्दी, अदरख व ओल की खेती होगी. जिलों में 5045 हेक्टेयर में तीनों फसलों की खेती बागों में होगी. विभाग इन पर 21.22 करोड़ रुपये खर्च करेगा. बागबानी विकास सोसाइटी ने इसके लिए कार्य योजना बना ली है. इन जिलों में तीन हजार हेक्टेयर में हल्दी, एक हजार हेक्टेयर में अदरख व 1045 हेक्टेयर में ओल की खेती होगी. विभाग ने अदरख की खेती पर 6.30 करोड़, अदरख की खेती पर 5.50 करोड़ व ओल की खेती पर 9.40 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. राज्य बागबानी मिशन निदेशक अरविंदर सिंह ने चयनित जिलों के सहायक उद्यान निदेशक को खेती कराने के लिए पत्र भेज दिया है. इस कार्य को कराने के लिए नोडल एजेंसी उद्यान विभाग ही होगा. जल्द ही खेती के लिए इच्छुक किसानों का चयन होगा. जिला हल्दी अदरख ओल भागलपुर 300100124सहरसा 300140124शिवहर 2006075दरभंगा 30010075सीतामढ़ी 300100174मुजफ्फरपुर 350 10075वैशाली 300 10075समस्तीपुर 35010075पूर्वी चंपारण 300100124पश्चिमी चंपारण 300100124

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें