पारू. थाना क्षेत्र के काजीमुहम्मदपुर गांव से अपहृत किशोरी के मामले में पुलिस को अभी तक कुछ भी सुराग नहीं लगा है. पुलिस अभी तक बैरिया की रहने वाली उस महिला का भी पता नहीं लगा सकी है, जो किशोरी को लेकर फरार है. ज्ञात हो कि मोहजमा निवासी रामदेवन साह का पुत्र दीपक कुमार किशोरी के साथ फरार हो गया था. दोनों बुधवार को मुजफ्फरपुर जंकशन पर कोलकाता जाने के लिए पहुंचे. इसी दौरान एक महिला ने झांसा देकर दोनों को बैरिया स्थित अपने घर ले गयी. इसके बाद दीपक को घर से 20 हजार रुपये लाने के लिए भेज दिया. इस बीच किशोरी के परिजन अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा चुके थे. इधर, जब दीपक रुपये लेने घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को सारी कहानी बतायी. पुलिस दीपक को लेकर बैरिया पहुंची तो वहां से महिला व किशोरी दोनों गायब थी. पुलिस ने उक्त महिला मानव तस्करी से जुड़े होने की आशंका जतायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है.
Advertisement
पारू से अपहृत किशोरी व महिला का नहीं मिला सुराग
पारू. थाना क्षेत्र के काजीमुहम्मदपुर गांव से अपहृत किशोरी के मामले में पुलिस को अभी तक कुछ भी सुराग नहीं लगा है. पुलिस अभी तक बैरिया की रहने वाली उस महिला का भी पता नहीं लगा सकी है, जो किशोरी को लेकर फरार है. ज्ञात हो कि मोहजमा निवासी रामदेवन साह का पुत्र दीपक कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement