– पहले फेज में चली मालगाड़ी- 15 दिनों बाद शुरू होगा पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालनमुजफ्फरपुर. इलेक्ट्रिक ट्रेनों पर सवारी करने वाले यात्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब वह जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों पर सवार हो सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों को परिचालित शुरू कर दिया गया है. पहले फेज में मालगाड़ी को चलाया जा रहा है. इसके बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. फिर एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया जायेगा. गुरुवार से मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेलखंड पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो गया.मालगाड़ी के दौड़ने के महज 15 दिनों बाद पैसेंजर ट्रेनों को दौड़ाया दिया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बरौनी से वाया समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर मुख्य संरक्षा आयुक्त एनई सर्किल (लखनऊ) प्रभात कुमार वाजपेयी के निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. बोले अधिकारी सीआरएस एनई सर्किल ( लखनऊ) के निरीक्षण के बाद अनुमति मिलते ही प्रथम फेज में मालगाड़ी को दौड़ा दिया गया है. मालगाड़ी के चलने के बाद दूसरे फैज में पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है. मृत्युंजय मिश्रा, उपमुख्य अभियंता, विद्युत विभाग, पूर्व मध्य रेल
BREAKING NEWS
Advertisement
इलेक्ट्रिक ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन
– पहले फेज में चली मालगाड़ी- 15 दिनों बाद शुरू होगा पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालनमुजफ्फरपुर. इलेक्ट्रिक ट्रेनों पर सवारी करने वाले यात्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब वह जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों पर सवार हो सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों को परिचालित शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement