10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में चलती क्लास में फिर छेड़खानी

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि बुधवार को फिर शर्मशार हुआ. मनचले युवकों ने इतिहास विभाग की कक्षा में घुस कर छात्रओं के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर छात्रों के साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में पीड़ित छात्र-छात्राओं ने विभागाध्यक्ष से शिकायत की. शिकायत के बाद विभागाध्यक्ष ने इसकी सूचना विवि थाना पुलिस व विवि […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि बुधवार को फिर शर्मशार हुआ. मनचले युवकों ने इतिहास विभाग की कक्षा में घुस कर छात्रओं के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर छात्रों के साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में पीड़ित छात्र-छात्राओं ने विभागाध्यक्ष से शिकायत की. शिकायत के बाद विभागाध्यक्ष ने इसकी सूचना विवि थाना पुलिस व विवि प्रशासन को दी. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला मौके पर पहुंच छात्र-छात्राओं से घटना की जानकारी ली. उन्होंने गुरुवार से कक्षा के दौरान विभाग के आसपास सुरक्षा चौकसी बढ़ाये जाने का भरोसा दिया.

जानकारी के अनुसार, सुबह सवा नौ बजे इतिहास विभाग में पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू होनी थी. इसके लिए क्लास में दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे. करीब साढ़े नौ बजे दो बाहरी युवक कक्षा में घुसे. पहले उन्होंने छात्रों के साथ र्दुव्यवहार किया. फिर छात्राओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. कक्षा में मौजूद छात्रों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों युवक बाहर से अपने सात-आठ साथियों को बुला लाये. सभी ने मिल कर कक्षा में मौजूद छात्रों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. सूचना पाकर विभाग में मौजूद शिक्षक व कर्मचारी कक्षा में पहुंचे, हालांकि सभी मनचले युवक तब तक वहां से भाग चुके थे.

दो महीने में तीसरी बार र्दुव्यवहार
बीआरए बिहार विवि में चलती कक्षा में छेड़खानी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले गत छह मई को सेंट्रल लाइब्रेरी में चल रहे लाइब्रेरी साइंस की कक्षा में घुस कर छात्रों ने छात्राओं के साथ रैगिंग की थी. इसमें दूर शिक्षा निदेशालय के दैनिक भोगी कर्मी का भी नाम आया था. छात्राओं ने अभिभावकों की मौजूदगी में सेंट्रल लाइब्रेरी के निदेशक से इसकी लिखित शिकायत भी की थी. पर बाद आरोपित छात्र के सार्वजनिक माफीनामे के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया.

गत 15 मई को विवि अंगरेजी विभाग में भी आठ-दस की संख्या में मनचले कक्षा में घुस गये व छात्रों के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर छात्रों की पिटाई भी की गयी. छात्रों की शिकायत पर विभागाध्यक्ष ने इसकी सूचना विवि प्रशासन को दी, तब कुलानुशासक डॉ एके श्रीवास्तव ने विवि थाना प्रभारी को पत्र लिख कर अंगरेजी विभाग के आस-पास कक्षा के दौरान सुरक्षा चौकसी बढ़ाये जाने की मांग की थी. कुछ दिनों तक विवि थाना मोबाइल ने क्लास के दौरान वहां गश्ती भी की. पर बाद में इसे भुला दिया गया.

नहीं दर्ज करायी प्राथमिकी
विवि में दो माह में तीन बार छेड़खानी की घटना हो चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी मामले में एफआइआर नहीं दर्ज करायी गयी है. जब भी घटना होती है, तब मामले को लेकर चर्चा होती है. कार्रवाई की बात की जाती है, लेकिन जैसे ही एक-दो दिन होते हैं, मामले को भुला दिया जाता है. इससे पहले जब लाइब्रेरी में छेड़खानी की घटना हुई थी तो एक कर्मचारी का नाम भी सामने आया था, तब भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में सवाल यह उठता है, इस तरह के संगीन मामलों में कार्रवाई करने से विवि प्रशासन क्यों बचना चाह रहा है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें