मौके से पर्स बरामद, पर्स में मिला पहचान पत्र पहचान पत्र के आधार पर एफआइआर दर्ज गायघाट, प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के बोआरीडीह पंचायत के भोजा गांव निवासी रमेश राय ने रोशी गांव निवासी सतीश कुमार झा पर रात में घर में घुस कर चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रमेश राय ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया है कि उसके घर में सोमवार की रात अचानक खटपट की आवाज आयी. उठ कर देखा तो अंधेरे में एक आदमी नजर आया. उसने हल्ला किया तो वह भाग गया. बाद में वहां एक पर्स गिरा हुआ पाया गया. पर्स को खोल कर देखा तो उस पर्स में रोशी गांव निवासी सतीश कुमार झा का पहचान पत्र मिला. रमेश राय ने बताया है कि उसके अलमारी से साठ हजार रु पये व करीब डेढ़ भर का जेवर गायब था. उसने थाने में पर्स जमा किया. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पेंटावाइलेंट टीकाकरण का प्रशिक्षणसाहेबगंज. पीएचसी में मंगलवार को एएनएम के बीच पेंटावाइलेंट टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बताया गया कि पेंटावाइलेंट के टीका से डिप्थरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी आदि से बचाव होगा. टीकाकरण अभियान सात जनवरी से चलाया जायेगा. टीका डेढ़ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को दिया जायेगा. प्रशिक्षण डॉ गणेश कुमार गौतम ने दिया. मौके पर रोहित कुमार व शशिभूषण प्रसाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
साठ हजार नगद समेत जेवर की चोरी
मौके से पर्स बरामद, पर्स में मिला पहचान पत्र पहचान पत्र के आधार पर एफआइआर दर्ज गायघाट, प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के बोआरीडीह पंचायत के भोजा गांव निवासी रमेश राय ने रोशी गांव निवासी सतीश कुमार झा पर रात में घर में घुस कर चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रमेश राय ने मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement