21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंद्रह दिनों में पैक्स की बैठक करने का निर्देश

मोतीपुर. नवगठित पैक्स प्रबंध समिति के चुनाव के बाद अभी तक बैेठक नहीं होने से पैक्सों का का प्रभावित हो रहा है. किसान अपने धान को पैक्स को नहीं बेच पा रहे हैं और न ही पैक्स से मिलने वाली सुविधाएं उन तक पहुंच रही है. पैक्स समिति की बैठक बुलाने के लिए सोमवार को […]

मोतीपुर. नवगठित पैक्स प्रबंध समिति के चुनाव के बाद अभी तक बैेठक नहीं होने से पैक्सों का का प्रभावित हो रहा है. किसान अपने धान को पैक्स को नहीं बेच पा रहे हैं और न ही पैक्स से मिलने वाली सुविधाएं उन तक पहुंच रही है. पैक्स समिति की बैठक बुलाने के लिए सोमवार को प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने नवगठित पैक्स प्रबंध समिति प्रबंधक और सचिव को पंद्रह दिन के भीतर बैठक बुलाने का निर्देश जारी किया है. बीसीओ ने इसकी प्रतिलिपि बीडीओ, सहायक निबंधक सहयोग समिति मुजफ्फरपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, निर्वाचित अध्यक्ष को भी दिया है. पांच सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों का प्रदर्शनमोतीपुर. प्रखंड के पट्टी असवारी पंचायत के उप मुखिया देवेंद्र सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी समेत पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को वार्ड सदस्य संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. इस अवसर पर संघ के जिला महामंत्री अमरेंद्र तिवारी व संगीता सिन्हा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की दिनदहाड़े हत्या की जा रही है. प्राथमिकी के बावजूद पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. श्री तिवारी ने देवेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार क मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पुरी नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. धरने के बाद संघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी बीडीओ अरुण कुमार सिंह से मिलकर उन्हें मांगों को ज्ञापन सौंपा. अध्यक्षता संघ के प्रखंड महासचिव विनेश कुमार ने की. मौके पर शिवजी सिंह, मनोज कुमार, रामलाल राय, रमेश राय, अशोक राय, जगदीश राय, सुदेश पासवान, रामकिशुन साह, बबूनी देवी, देवंती देवी, देवशरण राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें