फोटो::::::::::::भूमिहीन पर्चाधारी संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय मुशहरी. सरकार का पंचायतवार कैंप लगाकर ऑपरेशन भूमि दखल व मिशन बसेरा अभियान मुशहरी में फ्लॉप साबित हुआ है. पर्चाधारियों की जमीन पर आज भी भूमिपतियों व कारोबारियों का ही कब्जा है. प्रशासन यदि जल्द पर्चाधरियों को कब्जा नहीं दिलायेगी तो लाल झंडा गाड़कर संबंधित जमीन पर कब्जा कर लिया जायेगा. उक्त बातें सीपीआइ (एमएल) की जिला कमेटी के सदस्य उदय चौधरी ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के निकट विषहर स्थान पर भूमिहीन पर्चाधारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुशहरी अंचल के हल्का सात में भूदान की जमीन भूस्वामियों ने बेच दी. जिसका अधिकारियों की मिलीभगत से दाखिल खारिज भी हो गया. मोहल्ला समिति के संयोजक आनंद पटेल ने कहा कि यदि जिला प्रशासन अविलंब पर्चाधारियों को जमीन का कब्जा नहीं दिलाता है तो 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के मुजफ्फरपुर आगमन पर उनका घेराव का जिला प्रशासन का पोल खोला जायेगी. बैठक में आथर, बिंदा, काठिया, रोहुआ, रघुनाथपुर जगदीश, दिघरा रामपुर साह, शेखपुर, चंदवारा घाट, पीड़महमदपुर के 200 से अधिक पर्चाधारियों ने भाग लिया. अध्यक्षता लाल बाबू ठाकुर, संचालन ओमप्रकाश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव प्रसाद ने किया. मौके पर अनिल द्विवेदी राजकिशोर राम, नथूनी राम, भोला राम, ओम प्रकाश, सरस्वती देवी, राजेंद्र पासवान, सोनी खातून आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुशहरी के पर्चाधारी10 को सीएम का करेंगे घेराव
फोटो::::::::::::भूमिहीन पर्चाधारी संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय मुशहरी. सरकार का पंचायतवार कैंप लगाकर ऑपरेशन भूमि दखल व मिशन बसेरा अभियान मुशहरी में फ्लॉप साबित हुआ है. पर्चाधारियों की जमीन पर आज भी भूमिपतियों व कारोबारियों का ही कब्जा है. प्रशासन यदि जल्द पर्चाधरियों को कब्जा नहीं दिलायेगी तो लाल झंडा गाड़कर संबंधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement