मुशहरी: मौलवी के छेड़खानी के प्रयास के मामले में छात्र की मौत को लेकर मुशहरी थाने में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक केवल छात्र से छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है, जबकि उसकी मौत को लेकर यूडी केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है, जिसमें इस बात का खुलासा होगा. आखिर छात्र की मौत की वजह क्या थी. मंगलवार को पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों के बीच चर्चा होती रही, लेकिन मुशहरी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस 24 घंटे के बाद भी आरोपित मौलवी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को छात्र का शव बुधनगरा जगन्नाथ पहुंचा, तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीण का कहना था, मौलवी इरफान आलम का चाल-चलन ठीक नहीं था. इसी वजह से उसे मदरसा से निकाल दिया गया था. उसके परिवारवाले भी उससे अलग रहते थे. वह लोग भी इरफान से ज्यादा संबंध नहीं रखते थे. लोगों का कहना था, सोमवार को घटना के बाद लोक लाज को लेकर जो पंचायत हुई, वह छात्र की मौत का कारण बनी. पंचायत में शामिल लोगों का कहना था, वह भी दबाव में आकर पंचायत में गये थे.
लोगों का आक्रोश इस मामले में मुशहरी पुलिस की भूमिका पर था. इनका कहना था, पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई की जगह मामले को सुलझाने में लगी रही. कुछ लोगों का कहना था, अगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की होती तो छात्र की जान बच सकती थी. मुशहरी पुलिस लड़की से छेड़खानी मामले में धारा -376, 511 के तहत मो इरफान आलम पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लड़की की मौत के मामले में पुलिस को अंत्यपरीक्षण प्रतिवेदन का इंतजार है. पोस्टमार्टम के बाद के बिसरा को सुरक्षित रखा गया है.