मुजफ्फरपुर: डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर रविवार को प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शहर के 11 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. सीनियर सिटीजंस कौंसिल के सहयोग से आयोजित समारोह में राजयोगिनी पुष्पाल दादी ने सभी डॉक्टरों को तिलक लगाये व उन्हें ईश्वरीय साहित्य का उपहार दिया.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर आजीविका के साथ सेवा भी करते हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि उत्तराखंड के पीड़ितों की सहायता के लिए माउंटआबू से एंबुलेंस, दवाइयां व डॉक्टरों की टीम गयी है. सीनियर सिटीजंस कौंसिल के प्रवक्ता एचएल गुप्ता ने कहा कि चिकित्सकों को मान सम्मान देना हमलोगों का कर्तव्य है.
चिकित्सकों की ओर से डॉ बीबी ठाकुर ने इस आयोजन के लिए दोनों संस्थाओं के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर माउंटआबू से आये डॉ कैलाश चंद्र साहा, डॉ ब्रजमोहन, डॉ जलेश्वर प्रसाद, बीपी गुप्ता, रामनाथ प्रसाद सिंह, विष्णुकांत झा, संत कुमार, रामा ठाकुर ने भी विचार रखे.