मुजफ्फरपुर: एक तो मिट्टी का सड़क, ऊपर से जमा पानी और कीचड़. लोगों को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. यह हाल बालूघाट रोड स्थित गांधी नगर कॉलोनी में रहने वालों लोगों का है. मुसीबतों के सामना कर रहे लोगों को कोई देखने वाला नहीं है.
रविवार को मुहल्ले के लोगों ने इस समस्या से निपटारे के लिए निगम प्रशासन से वार्ता करने का मन बनाया है.
बताते है कि लकड़ीढाही बालूघाट रोड चंदवारा की स्थिति अत्यंत नारकीय हो गयी. इस आधुनिक युग में भी हमलोग मिट्टी के सड़क से होकर गुजरे को विवश है. बड़े-बुजुर्ग को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग मुसीबतों के सामना कर रहे है. बारिश के कारण इन्हें घर से निकलना भी मुश्किल हो गया. आये दिन इस रहा से गुजरने वालों कई लोग गिर पड़े है.