10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव

* एक जुलाई से होगा लागू, मुजफ्फपुर से अप व डाउन की अधिकांश ट्रेनों का समय बदलामुजफ्फरपुर : पूर्व-मध्य रेलवे ने एक जुलाई से विभिन्न ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव का निर्णय लिया है. इससे मुजफ्फरपुर जंकशन से अप व डाउन की अधिकांश गाड़ियों के समय में भी बदलाव होगा. बदले समय सारिणी के […]

* एक जुलाई से होगा लागू, मुजफ्फपुर से अप व डाउन की अधिकांश ट्रेनों का समय बदला
मुजफ्फरपुर : पूर्व-मध्य रेलवे ने एक जुलाई से विभिन्न ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव का निर्णय लिया है. इससे मुजफ्फरपुर जंकशन से अप व डाउन की अधिकांश गाड़ियों के समय में भी बदलाव होगा.

बदले समय सारिणी के अनुसार मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल तक जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस (19040) ट्रेन अब मुजफ्फरपुर जंकशन से सुबह 6:15 की जगह सुबह छह बजे से खुलेगी. नई दिल्ली से आने वाली मुजफ्फरपुर गरीबरथ (12212) सुबह 05:50 की जगह 06:05 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचेगी. देहरादून से आने वाली देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 15:55 बजे की जगह शाम 16:10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इसी तरह गुवाहाटी से मुजफ्फरपुर आने वाली गुवाहाटी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15609) 16:30 बजे की जगह 16:40 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचेगी.

दरभंगा से नई दिल्ली तक जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) के समय भी परिवर्तन होगा. यह 17:45 बजे की जगह 17:55 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) 22:30 की जगह 22:37 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जम्मुतवी से बरौनी तक जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस (15098) के समय भी बदलाव होगा. यह सुबह 3:35 बजे की जगह 3:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस (13508) सुबह चार बजे की जगह 4:15 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचेगी. पूना से दरभंगा आने वाली दरभंगा एक्सप्रेस (11033) सुबह 3:55 बजे की जगह 4:05 बजे, गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस (13510) सुबह 4:10 बजे की जगह 4:15 बजे, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) सुबह 5:05 बजे की जगह 5:15 बजे, अमृतसर से सहरसा जाने वाली सिलचर-गरीबनाथ एक्सप्रेस (12204) सुबह 5:25 बजे की जगह सुबह 5:30 बजे, लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस (15610) सुबह 6:10 बजे की जगह सुबह 06:20 बजे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) 13:12 की जगह 13:22 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्वतंत्रता एक्सप्रेस (12562) दोपहर 3:25 की जगह 3:35 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचेगी. यह दस मिनट तक जंकशन पर रुकेगी. इसी तरह नई दिल्ली से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (14006) शाम 5:10 बजे की जगह 5:35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस (15048) शाम 5:25 बजे की जगह शाम 5:07 बजे ही मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15052) के समय सारिणी में भी बदलाव होगा. यह पूर्व निधारित समय के अनुसार शाम 5:25 मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. पर जंकशन पर यह आठ मिनट की जगह महज पांच मिनट ही हॉल्ट करेगी. काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस (13020) शाम 8:50 की जगह 8:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी व यह दस मिनट तक जंकशन पर रुकेगी. एरनाकुलम से बरौनी आने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस (12522) रात्रि नौ बजे की जगह 09:05 बजे, मुंबई से दरभंगा आने वाली दरभंगा एक्सप्रेस (11065) रात्रि 10:40 की जगह 10:30 बजे, जम्मु तवी से मुजफ्फरपुर तक आने वाली मौरध्वज एक्सप्रेस (12492) रात्रि 12:30 बजे की जगह रात्रि 11:50 बजे व चंडीगढ़-दरभंगा एक्सप्रेस (15904 ) रात्रि 12:30 बजे की जगह रात्रि 11:50 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें