मुजफ्फरपुर: उत्तराखंड में पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. गुरुवार को मंच के सदस्यों ने भिक्षाटन कर जमा राहत सामग्री दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय केंद्र भेजे. मंच के अध्यक्ष सूरज जालान ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने उत्तराखंड में हुई त्रसदी को राष्ट्रीय आपदा के रूप में लेते हुए राहत कार्य शुरू किया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी ने मंच की ओर से एक करोड़ रुपये की सहायता सामग्री भेजने की घोषणा की.
इस कड़ी में जिला मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने भिक्षाटन कर करीब डेढ़ लाख व 11 हजार नगद राशि एकत्र किया है. भिक्षाटन के समय संजय अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अमित मोदी, अनिल गोयनका, श्याम डालमिया, नितेश शिवानिवाला, मनीष हिंसारिया, आनंद चाचान, संजय जगमानी, आकाश, राहुल नाथानी, सुमित चमड़िया, सुभाष नाथानी व अन्य शामिल थे.