मुजफ्फरपुर: निर्माण एजेंसी के बेस कैंप पर पहुंचे एसडीपीओ सरैया संजय कुमार व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कर्मचारियों से गहन पूछताछ की. कर्मचारियों ने बताया कि पुल के पाया संख्या 18 पर निर्माण चल रहा था.
इसी बीच सोनौत पंचायत के बंगरा घाट स्थित कैंप पर 40-50 की संख्या में नक्सली पहुंचे. नक्सलियों ने पाया कि संख्या पांच के पास रह रहे कर्मचारियों को बंधक बना लिया था.
कैंप पर तैनात नहीं हुई पुलिस
नक्सली हमले के बाद भी बंगरा घाट पर महासेतु निर्माण में लगी एजेंसी के बेस कैंप में पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी है. निर्माण एजेंसी के दोनों कैंप के कर्मचारी दहशत में है. सुनौत पंचायत के बंगरा घाट व माधोपुर हजारी में निर्माण एजेंसी का कैंप बना हुआ है. चीता दस्ता का कैंप सरैया हाइस्कूल के पास व एसएसबी कैंप पारू के बड़ा दाउद स्थित कोल्ड स्टोरेज परिसर में स्थापित किया गया है. इसके अलावे भी जिले के पश्चिमी क्षेत्र के सभी थानों पर पुलिस के अतिरिक्त बीएमपी के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है.