मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में कर्मचारियों के एरियर भुगतान को लेकर एक बार फिर विवि का माहौल गरमाया. ऑडिट से पूर्व अंडरटेकिंग के आधार पर एरियर भुगतान के फैसले से कुलपति डॉ रवि वर्मा के पीछे हटने की अफवाह से कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया. सचिव फतेहबहादुर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कर्मचारियों ने इसके विरोध में हो-हल्ला शुरू कर दिया.
बाद में सभी कुलपति से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे. करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों में वार्ता चली. अंत में कर्मचारियों के मांग को मानते हुए कुलपति डॉ रवि वर्मा कर्मचारियों के साथ अनुबंध के करने को सहमत हुए. इसके तहत कर्मचारियों के एरियर भुगतान की शुरुआत हर हाल में सात जुलाई तक कर देने की बात कही गयी है.
आपत्ति पर बढ़ी तिथि
इससे पूर्व 24 जून को कुलपति व कर्मचारी नेताओं के बीच हुई वार्ता में कर्मचारियों के 32 माह के एरियर भुगतान के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की गयी थी. बुधवार को हुई बैठक में कर्मचारी समझौते के तहत उक्त तिथि को ही एरियर भुगतान की मांग कर रहे थे.
पर वित्त पदाधिकारी जेपीएन सिंह ने करीब दो दर्जन कॉलेजों से एरियर का डिमांड नहीं भेजे जाने को कारण बताते हुए इससे इनकार कर दिया. बाद में सात जुलाई से भुगतान पर सहमति बनी. विवि कर्मियों के बीच समान अनुपात में 14.40 करोड़ रुपये वितरित किये जायेंगे.