मुजफ्फरपुर: जिले से बाहर के कॉलेजों के शिक्षकों को विवि कैंपस स्थित आवास को खाली करना पड़ेगा. यहीं नहीं उन्हें आवास में बिताये गये अवधि का किराया भी विवि को देना होगा. यह फैसला बुधवार को आवास आवंटन कमेटी की बैठक में लिया गया है. प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में बनी कमेटी ने इसके लिए सभी बाहरी शिक्षकों की सूची तैयार करने का फैसला लिया है. इस सूची को दो जुलाई को कमेटी की अगली बैठक में रखा जायेगा.
इसके बाद सूची में शामिल शिक्षकों को आवास खाली करने का नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद भी यदि वे आवास खाली नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर फैसला लिया जायेगा.
यही नहीं इन शिक्षकों के उक्त अवधि के वेतन की भी जांच की जायेगी. इसके तहत यह देखा जायेगा कि उन लोगों ने विवि कैंपस स्थित आवास में रहते हुए कॉलेज से हाउस रेंट एलाउंस का लाभ लिया है या नहीं. कमेटी में प्रतिकुलपति के अलावा कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कुलानुशासक डॉ एके श्रीवास्तव व विवि अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णमोहन प्रसाद शामिल हैं.