मुजफ्फरपुर: जिले में शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को कंप्यूटराइज्ड डिजिटल मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा करने के बाद डीएम की निगाह अब फीडरों के ब्रेक डाउन व शट डाउन पर है. 30 जून तक मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया था. अब जिले में सबसे ज्यादा शट डाउन व ब्रेक डाउन होने वाले फीडरों की सूची खंगालने की तैयारी है. इसका संकेत बुधवार को डीएम अनुपम कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में दिया.
डीएम ने अब तक लगाये गये मीटरों की संख्या व जले ट्रांसफर पर रिपोर्ट तलब करते हुए शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को जम कर डांट लगायी. वहीं शहरी, पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता से उनके क्षेत्र के उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद अब तक लगाये गये मीटरों की संख्या जाना. इसमें पूर्वी व पश्चिमी इलाके के क्रमश: 4832 व 8654 लोगों के पास मीटर नहीं है. जबकि, इन्हें पूर्व में ही मीटर लगाने का निर्देश दिया जा चुका था. इस पर डीएम ने दोनों कार्यपालक अभियंता की क्लास लगायी. उन्होंने कहा कि हर हाल में 30 जून मीटर लगाने का कार्य पूरा होना चाहिए.
डीएम पश्चिमी इलाके के कांटी सहायक अभियंता की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट दिखे. उनके अंतर्गत आने वाले कांटी, दामोदरपुर व तुर्की इलाके में 8654 मीटर लगाना बाकी है. इसमें से तुर्की के अभियंता को 3500 मीटर लगाना है. डीएम ने हर हाल में 30 जून तक मीटर लगाने का निर्देश दिया. लक्ष्य पूरा नहीं होने पर दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.