मुजफ्फरपुर: वार्ड नंबर-10 की वार्ड पार्षद रिजवाना खातून ने रविवार को काजीमोहम्मदपुर थाना में हथियार के बल पर धमकी देने व एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. इसमें माड़ीपुर शेख टोला निवासी हयात बक्श उर्फ बच्चू सहित दो अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वार्ड पार्षद के अनुसार शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे वह अपने दरवाजे पर अपने वार्ड के कुछ लोगों के साथ बैठक कर बातचीत कर रही थी. इसी दौरान हयात बक्श उर्फ बच्चू हाथ में पिस्तौल लिये अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा व उनके पति को खोजने लगा. कारण पूछने पर उन लोगों ने शोर मचाते हुए उनके साथ बदसलूकी की.
शोर सुन कर घर में मौजूद उनके पति बाहर आये. उनके आते ही तीनों लोगों ने उनके पति के जेब से दो हजार रुपये, घड़ी, व सोने की चेन निकाल लिया. बाद में उन लोगों ने एक महीने के भीतर एक लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी.