मुजफ्फरपुर: चंदवारा के नबाब रोड पर सोमवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास अजीब सी घटना हुई. तेज आवाज के साथ सड़क में दरार पड़ गयी और देखते ही देखते उससे पीली मिट्टी से मिला हुआ पानी फब्बारे के रूप में बाहर निकलने लगा.
विस्फोट की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्हें ये लग रहा था कि किसी ने गोली चलायी है, लेकिन जब जमीन से पानी निकलता देखा, तो सभी लोग सन्न रह गये.
पूरा वाकया राजेश कुमार चौधरी की दुकान के पास हुआ. राजेश बताते हैं कि सड़क के अंदर से कीचड़ के साथ मिट्टी निकलने लगा. विस्फोट की आवाज सुन कर मैं दुकान से बाहर निकला, तभी दूसरा विस्फोट हुआ. इसके बाद पीले रंग के मिट्टी युक्त पानी का तेज धार निकलने लगी. अचानक निकली पानी की धार से हम भौचक रह गये.
राजेश ने बताया कि पानी से हमारी शर्ट भीग गयी. सड़क में दरार पड़ गयी. आसपास के लोग अनहोनी की आशंका व्यक्त करने लगे. पास के रंजीत ठाकुर, रामचंद्र, सुमन कुमार, रामू सहित कई लोग जुट गये. हम लोग आपस में बात ही कर रहे थे, तभी पानी निकलना बंद हो गया. एहतियात के तौर पर हमने उस स्थान पर लाल झंडा लगा दिया, जहां पर दरार पड़ी थी, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. आसपास के लोगों का कहना था, जमीन में विस्फोट के साथ दरार क्यों पड़ी. इसकी जांच होनी चाहिए.