मुजफ्फरपुर: भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु स्वामी रामदेव के दो जुलाई को मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला कार्यालय में एक राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.
इसमें मुख्य रूप से बाबा के आगमन को देखते हुए प्रखंड, पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर पर समिति बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा स्वामी जी की आगमन को सफल बनाने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन भी किया गया.
इस कमेटी में उमाशंकर कहनानी, गरीबनाथ बंका, घनश्याम प्रसाद, डॉ नंद किशोर, डॉ रामजी प्रसाद, आरएन शर्मा, अमर कुमार, देवेंद्र प्रसाद राय, रूपम कुमारी, सरिता कुमारी, सबीना गुप्ता, सुषमा सिंह, आशा ठाकुर, हरिशंकर प्रसाद, राजेश कुमार, पी शांडिल्य, एसके वर्मा व विनय कुमार को शामिल किया गया है.