पारू/मुजफ्फरपुर: पारू में पैक्स चुनाव के मतगणना के दौरान जीत हार के बाद पुनर्मतगणना को लेकर जमकर बवाल हुआ. पराजित पक्ष के लोगों ने पुनर्मतगणना में देरी होने पर मतणना केंद्र को अपने कब्जे में ले लिया. जमकर पथराव व आगजनी की. हालात हाथ से निकलता देख पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी. इस पर हंगामा कर रहे लोगों की ओर से भी फायरिंग की गयी. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने थे. इसके बाद मतगणना कार्य को रोक दिया गया.
विवाद चोचहां छपरा पैक्स के रिजल्ट आने के बाद शुरू हुआ. 18 वोट से मंटू सिंह चुनाव जीता घोषित किया गया. पराजित रमेश पटेल के पक्ष ने फिर से मतगणना की मांग कर दी. इसके लिए आवेदन दिया. प्रक्रिया शुरू होने विलंब लगने पर उनके समर्थक गुस्से में आकर उपद्रव करने लगे. ब्लॉक में तोड़-फोड़ व आगजनी शुरू हो गयी. पथराव में आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी व अधिकारी घायल हो गये. बाद में जान बचाने को लेकर पुलिस ने हवाई फायरिंग की. देर रात तक उपद्रव फैलाने वाले लोग प्रखंड मुख्यालय के बाहर जमे रहे.
जानकारी के अनुसार, चोचहां छपरा पैक्स चुनाव के मतगणना के दौरान रविवार की रात लगभग 10 बजे चुनाव परिणाम सुनाया गया. इसमें 18 वोट के अंतर से मंटू सिंह विजयी हुये और उन्होंने रमेश पटेल को पराजित किया. रमेश पटेल ने मतगणना में हेरा फेरी का आरोप लगाते हुए मतगणना अधिकारी को आवेदन देकर फिर से मतगणना की मांग की. प्रशासन की ओर से फिर से मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन देरी होने पर रमेश पटेल के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
गुस्साये समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर रखे कुर्सियों को तोड़ डाला. मरकरी व गेट को भी तोड़ दिया. प्रखंड मुख्यालय में जमकर तोड़-फोड़ व उत्पात मचाया. इतना ही नहीं आक्रोशित लोग जमकर पथराव भी किया. पथराव में सैप जवान अरूण कुमार, पारू थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, दारोगा शमशाद खान, रविंद्र सिंह, अरविंद सिंह व अमृत टिगा को भी चोटें आई.
प्रखंड मुख्यालय में खड़ी बाइक में भी आग लगायी गयी, जिसे पुलिस ने बुझा दिया. पथराव में चोट लगने के बाद अधिकांश मतदान कर्मी व अधिकारी इधर-उधर छूपने लगे. काफी देर रात तक लोग मतदान केंद्र के आस-पास कब्जा जमाये रखे. बाद में पुलिस ने करीब आठ चक्र गोलियां चलाई जिसके बाद आक्रोशित लोग वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि प्रखंड मुख्यालय के बाहर देर रात तक लोग जमे रहे. प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गयी.
वहीं, नरेश पटेल जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये. सूचना के बाद साहेबगंज, कर्जा, जैतपुर व देवरिया थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. हालांकि अंधेरे के कारण बाहर लोगों की संख्या का अनुमान नहीं लगने से पुलिस कर्मी अंदर ही दुबके रहे. दुबारा भी आक्रोशित लोग गेट तक पहुंच गये जिसके बाद पुलिस फिर गोली चलाने की तैयारी शुरू की. पुलिस के रूख को देखकर फिर लोग गेट के बाहर चले गये.
वोटिंग के दौरान भी किया था हंगामा
रमेश पटेल व उनके समर्थकों ने पहली बार हंगामा नहीं किया. मतदान के दौरान शनिवार को भी ये लोग भड़के थे. तब रमेश के समर्थकों ने बोगस वोटिंग को लेकर तीन मतदानकर्मियों को बंधक बना लिया था. इसके बाद सड़क जाम कर दी थी. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रही. बाद में
प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा था.
मतगणना के दौरान एक प्रत्याशी समर्थकों ने हंगामा मचाया. पथराव भी किये गये. लोग शराब के नशे में थे. इस स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने हवा में तीन चक्र गोलियां चलाई. रंजीत मिश्र, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
पैक्स चु नाव के मतगणना के क्रम में एक प्रत्याशी के बहुत कम वोटों के अंतर से जितने के बाद दूसरे पक्ष के लोग बवाल करने लगे. वे पुर्न मतगणना की मांग कर रहे थे. मतगणना कार्य को तत्काल रोक दिया गया. सोमवार को फिर से मतगणना कराया जायेगा.
अनुपम कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर