मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी जिले का दूसरा महिला ब्रांच खोल दिया है. शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक जेके श्रीवास्तव ने कच्ची पक्की में नये शाखा का शुभारंभ किया है. बैंक की पहली महिला शाखा का प्रबंधक बनने का गौरव सुगंधा को प्राप्त हुआ है. वहीं बैंक में बतौर सहयोगी कर्मचारी कई महिला कर्मी को तैनात किया गया है.
जिले में बैंक की ओर से पहली महिला शाखा खोले जाने और महिला कर्मचारियों को तैनात किये जाने से नव नियुक्त प्रबंधक समेत कर्मी में काफी खुशी है. आंचलिक प्रबंधक जेके श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक का यह कदम सामाजिक हल्कों में अति सराहनीय माना जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बैंक के इस प्रयास से महिलाओं के वित्तीय आवश्यकताओं व उनके समेकित विकास का मार्ग प्रसस्त होगा. शाखा परिसर में एटीएम की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं ग्राहकों की सुविधाओं के लिए शुद्ध पेय जल की भी व्यवस्था की गयी है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बिहार के अलावा झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के 14 अंचलों में बैंक की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशिका वीआर अय्यर ने 14 महिला शाखाओं का शुभारंभ ऑन लाइन किया है.