मुजफ्फरपुर: शुभम हत्याकांड में सीबीआइ जांच की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम सैकड़ों महिलाओं ने कैडिंल मार्च निकाला. इस दौरान कल्याणी चौक को चारों तरफ से जाम कर सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया.
चार घंटे तक जाम होने पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. जाम की सूचना पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील मौके पर पहुंचे. उनका घेराव कर लोगों ने सीबीआइ जांच की मांग की. उन्होंने बताया कि सीबीआइ जांच का प्रतिवेदन डीएम ने शुक्रवार को बिहार सरकार के गृह सचिव को भेज दिया है.
तब जाकर लोगों ने रात साढ़े दस बजे जाम हटाया. इसके पूर्व कैंडिल मार्च के चकबासु मोहल्ला से सैकड़ों महिलाओं ने कैडिंल मार्च निकालते हुए कल्याणी चौक पहुंचे. जमानत पर रिहा भानु को फिर से हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ करने की मांग पर अड़े थे. इधर, जाम की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. महिलाओं को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन, महिलाएं अपनी मांगों को लेकर अड़ी रही. अपनी मांग को लेकर नगर डीएसपी को दो घंटे तक घेरे रखा. रात करीब नौ बजे सिटी एसपी मौके पर पहुंचे,तो महिलाओं ने सिटी एसपी को घेर लिया. डेढ़ घंटा समझाने-बुझाने के बाद महिलाएं सड़क से हटी.जाम की सूचना पर नगर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, सदर सहित सभी शहरी मोबाइल मौजूद थे.
डीएम से आज होगी वार्ता
डीएम अनुपम कुमार ने शुभम हत्याकांड मामले में परिजनों को शनिवार की सुबह ग्शारह बजे समाहरणालय वार्ता के लिए बुलाया है. इसमें शुभम के परिजनों के अलावा सिटी एसपी , मिठनपुरा थानाध्यक्ष, आइओ शामिल रहेंगे. बताया जाता है कि परिजनों की ओर से पांच सदस्यीय टीम उपस्थित रहेगी.
.. होगा जन आंदोलन
परिजनों ने साफ तौर पर बताया कि पुलिस इस मामले में पूर्णत: फेल है. सभी साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजन ने बताया कि अगर पुलिस शुभम के हत्यारों को दो दिन के भीतर गिरफ्तार नहीं करती. तो पूरा मुजफ्फरपुर जन आंदोलन करेगा. इसका जिम्मेवार जिला प्रशासन व पुलिस होगा.
डीएम को नहीं मिला ज्ञापन!
मौके से सिटी एसपी ने डीएम अनुपम कुमार से फोन पर मामले की जानकारी दी. बताया कि आठ अक्तूबर को परिजनों ने समाहरणालय में एक दिवसीय धरना दिया था. साथ ही एडीएम भानु प्रताप सिंह को तीन सूत्री मांगों से युक्त एक ज्ञापन भी सौंपा था. सिटी एसपी ने बताया कि डीएम साहब को वह ज्ञापन नहीं मिला. इस पर परिजन आक्रोशित हो गये व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान शुभम के बड़े भाई सौरभ ने सिटी एसपी को एडीएम को सौंपा गया ज्ञापन भी दिखाया.
चार घंटा सड़क पर डटे रहे लोग
शुभम हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चकबासू की महिलाओं ने कल्याणी चौक को चार घंटे तक सड़क जाम रखा. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जला दिया. जाम होन से चौतरफा जाम लग गया. मोटर साइकिल, रिक्शा व कारें फंसी रही.
सर आप तो पढ़े लिखें है..
सर आप तो पढ़े लिखे है. एसपी बनने के लिए काफी मेहनत करना पड़ा होगा. आप ही बताइये इस हालत में हमें क्या करना चाहिए. यह बात शुभम की दादी ने जाम के दौरान सिटी एसपी से कही. इस पर सिटी एसपी ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया . लेकिन, महिलाएं उनकी एक न सुनी. सभी अपनी मांगों को लेकर अड़ी रही.
सिटी एसपी को एक बार मौका दो
अपनी मांगों को लेकर सड़क पर अड़े लोगों ने सिटी एसपी के आश्वासन पर जाम हटाया . इस पर स्थानीय लोगों ने कहा कि इन्हें एक मौका दिया जा रहा है. अगर इसमें यह फेल होते है. तो पूरा मुजफ्फरपुर शुभम के लिए आंदोलन करेगा. वहीं, लोगों ने शिकायत किया कि अपराधियों से पुलिस का खौफ उठता जा रहा है. यह पुलिस की बिफलता साबित करता है.
आइओ को सर बदल दें
जाम के दौरान परिजनों ने मामले के अनुसंधानक दारोगा सुरेंद्र सिंह को बदलने की मांग की. साथ ही कहा कि यह मामले में सही व निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे है. वह हमारी बात भी नहीं सुनने. लगता है कि वह हत्या के आरोपितों से मिले हुए है. सिटी एसपी ने कहा कि मामले की निगरानी वह स्वयं कर रहे है. आइओ से मामले की पूछताछ करेंगे.
फफक-फफक कर रोने लगे शुभम के पिता
सिटी एसपी ने महिलाओं को समझाने के लिए शुभम के पिता डॉ मनोज कुमार को बुलाया. वह बात करते करते फफक-फफक कर रोने लगे. साथ ही सारी कहानी सुनायी. पुलिस के कार्य शैली से भी उन्हें अवगत कराया. सिटी एसपी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही मामले में उसे न्याया मिलेगा. उन्होंने कहा कि एसआइटी मामले में काम तेजी से कर रही है. जल्द ही दोनों अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार की लिया जायेगा.