मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी 14 वर्षीय शिवानी ने साहस का परिचय देते हुए अपने पिता के हत्यारा को देखते ही पकड़ लिया. हत्यारा यमुना राम के लाख कोशिश के बाद शिवानी ने उसे नहीं छोड़ा.
शिवानी के जोर जोर से चिल्लाने के बाद न्यायालय परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर के पास लोग जुट गये. इसी बीच हत्या के दो अन्य आरोपी भी यमुना राम को छड़ाने के लिये पहुंचे. लेकिन लोगों के सहयोग से उन दोनों लोगों को भी पकड़ लिया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. शिवानी की इस साहस का चर्चा पूरे न्यायालय परिसर में होता रहा.
जानकारी के अनुसार बोचहां थाना के भगवानपुर निवासी अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी मुनेश्वर राम की हत्या गांव के ही यमुना राम, स्वार्थ राम,रामदेव राम ने कर दिया था. इस मामले में मुनेश्वर राम के पुत्र मुल्ला कुमार के बयान पर बोचहां थाना में कांड संख्या 177/ 2014 दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. पुलिस के इस रवैया के विरुद्ध मुनेश्वर राम की पत् नी भागमती देवी अपने पुत्री के साथ अपने वकील से एसएसपी को देने के लिये आवेदन लिखवाने वकालत खाना आयी थी. इसी बीच शिवानी की नजर यमुना राम पर पड़ी.
यमुना को देखते ही शिवानी ने उसे पीछे से दोनों पैर पकड़ ली. इतने में उसकी मां भी पहुंच गयी और चिल्लाने लगी. इसी बीच नगर थाना के मोबाइल पुलिस वहां पहुंची. जिसके बाद शिवानी और अधिवक्ताओं ने पुलिस को पुरी जानकारी दी. जिसके बाद नगर थाना पुलिस तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर ली और बोचहां थाने के हवाले कर दी.