मधुबनी:जिला परिषद उपाध्यक्ष भारत भूषण ने अपनी कुरसी गंवा दी है. शनिवार को उनके खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुआ जिसमें 46 सदस्यों ने भाग लिया. बहस के बाद मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 30 सदस्यों ने वोट डाले जबकि विपक्ष में आठ मत पड़े. पांच मत अवैध घोषित किया गया. तीन सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
डीआरडीए में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था. मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर किया गया था. अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस के दौरान सदन की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष नसीमा खातुन ने की. संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार ने किया. सदन में प्रशिक्षु आईएएस, पंचायती राज पदाधिकारी मो. तारिक इकबाल, आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, उपाध्यक्ष भारत भूषण, अशोक झा, विक्रम शीला देवी, विजय कुमार झा भोला, गणपति झा पुरुषोत्तम झा, पूनम गोईत, सईदा बानो सहित 46 सदस्यों ने भाग लिया.