मुजफ्फरपुर: नगर निगम में काम नहीं करने वालों को घर बैठना होगा. शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य किसी मामलों में ढिलाई बरदाश्त नहीं की जायेगी. अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर ने प्रभारी नगर आयुक्त का प्रभार लेते ही कहा कि खानापूर्ति करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सीधे कार्रवाई होगी.
बुधवार की सुबह प्रभारी नगर आयुक्त सफाई व्यवस्था की शुरुआत गरीब स्थान मंदिर से करेंगे. इसके बाद वे बहलखाना जा कर सफाई कर्मियों व वाहनों की जानकारी लेंगे. श्री ठाकुर ने बताया कि इसके बाद वे शहर के डंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण करेंगे.
दोपहर में नगर निगम के सभी सेक्शन के प्रभारियों के साथ बैठक कर सफाई, जल कार्य, राजस्व संग्रह की समीक्षा करेंगे. प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.