इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने मंगलवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दो छात्रों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
Advertisement
छठवीं का छात्र अगवा, दो हिरासत में
मुजफ्फरपुर: सदर थाना के अतरदह मोहल्ले के छठवीं कक्षा के छात्र निखिल कुमार (13) के अपहरण का मामला सामने आया है. छात्र गत पांच सितंबर को अपने छोटे भाई आदित्य के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान निखिल का दोस्त विजय रास्ते में मिला. उसने छोटे भाई को वापस घर भेज दिया. […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना के अतरदह मोहल्ले के छठवीं कक्षा के छात्र निखिल कुमार (13) के अपहरण का मामला सामने आया है. छात्र गत पांच सितंबर को अपने छोटे भाई आदित्य के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान निखिल का दोस्त विजय रास्ते में मिला. उसने छोटे भाई को वापस घर भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, वशिष्ठ नारायण सिंह वैशाली जिले के लालगंज थाना के लखनसैरा गांव के रहने वाले हैं. अतरदह में वह मनोज श्रीवास्तव के मकान में किराये पर रहते हैं. उनका पोता निखिल कुमार न्यूद्रोण कोचिंग में पढ़ता है. शिक्षक दिवस के दिन वह घर से कोचिंग के लिए अपने भाई आदित्य के लिए केक लेकर निकला था. मगर मुक्ति नाथ मंदिर के पास से निखिल ने आदित्य को घर भेज दिया. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. छानबीन में पता चला कि कुढ़नी थाना के बसौली निवासी विजय चौधरी ने उसे बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है. रविवार को सदर थाना में परिजनों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.
फोन के बाद स्वीच ऑफ हुआ मोबाइल
परिजनों का कहना है कि तीन-चार नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया. छह सितंबर को शाम को निखिल ने फोन पर कहा कि वह ठीक है. तुर्की में है. अंतिम कॉल शनिवार की रात को आयी थी, जिसमें उसने कहा कि पापा हम ठीक हैं. जब वापस कॉल किया तो बताया कि हम खिचड़ी खा रहे हैं. कल आ जायेंगे. जिस नंबर से कॉल आयी, वह मोबाइल थोड़ी देर बाद स्वीच ऑफ हो गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की. पुलिस ने विजय व सोनू नाम के दो छात्रों को हिरासत में लिया है. सोनू मनियारी के सोनबरसा गांव का है. विजय इंटर का छात्र है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिये गये दोनों छात्र निखिल के घर के बगल के लॉज में रहते हैं. जांच की जा रही है. इधर, परिजनों ने चार छात्रों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement