मुजफ्फरपुर: शहर की नरकीय दशा के बीच निगम का राजनीति में चिट्ठियों को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के डिप्टी मेयर माजिद हुसैन के पक्ष में लिखे पत्र की खासी चर्चा हो रही है.
पत्र में राजद नेता ने डिप्टी मेयर माजिद हुसैन को मेयर का कार्यभार सौंपने की सिफारिश नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी से की है. 12 अगस्त को लिखी गयी चिट्ठी नगर विकास विभाग होते हुये मुजफ्फरपुर नगर निगम पहुंची है. इसमें सरकार के अपर सचिव ने नगर आयुक्त से मेयर के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर क्या हुआ. इसके बारे में स्पष्ट जानकारी मांगी है.
नगर विकास मंत्री को लिखी सिफारिशी चिट्ठी में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लिखा है, 23 जून को मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी डिप्टी मेयर थे. प्रस्ताव पर जैसे ही बहस शुरू हुई पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वे बैठक से बाहर चले गये. इसकी वजह से कोई निर्णय नहीं हो सका. इसकी वजह से पीठासीन पदाधिकारी को बैठक स्थगित करनी पड़ी. पार्षदों से दो बार इस पर राय मांगी गयी, लेकिन वो लोग अभी भी अविश्वास प्रस्ताव के अपने फैसले पर कायम हैं या नहीं. इस पर पार्षदों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से नगर निगम में उहाफोह की स्थिति बनी है. मेयर अविश्वास प्रस्ताव के कारण कोई कार्य संपादित नहीं करा पा रही हैं.
इसका खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है. इस संबंध में डिप्टी मेयर की ओर से एक प्रति आपको भी भेजी गयी थी. उसे मैं भी भेज रहा हूं. इसके बाद राजद ने निगम के एक्ट व धाराओं का हावाला दिया है. पत्र के अंत में ये लिखा गया है, जो हालात हैं उसकी समीक्षा करके डिप्टी मेयर को तब तक मेयर का काम सौपा जाये, जब तक मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अंतिम फैसला नहीं हो जाता है.