19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटलेट जाम, सेना का बैरक पानी-पानी

मुजफ्फरपुर: नगर-निगम की लापरवाही का खामियाजा सिर्फ शहर के लोगों को ही नहीं इंडियन आर्मी के अधिकारी व जवानों को भी भुगतना पड़ रहा है. निगम का नाला व आउटलेट जाम रहने के कारण माड़ीपुर चक्कर मैदान स्थित इंडियन आर्मी के बैरक में पिछले एक सप्ताह से पानी जमा है, लेकिन इसकी चिंता निगम व […]

मुजफ्फरपुर: नगर-निगम की लापरवाही का खामियाजा सिर्फ शहर के लोगों को ही नहीं इंडियन आर्मी के अधिकारी व जवानों को भी भुगतना पड़ रहा है. निगम का नाला व आउटलेट जाम रहने के कारण माड़ीपुर चक्कर मैदान स्थित इंडियन आर्मी के बैरक में पिछले एक सप्ताह से पानी जमा है, लेकिन इसकी चिंता निगम व प्रशासन के किसी अधिकारी को नहीं है.

रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पानी निकलने के बजाय गोबरसही-मझौलिया के बीच रेलवे लाइन के बगल से गुजरे नाले की पानी भी बैरक में घुसने लगा है.

एनसीसी कैंटीन से लेकर 151 जाट रेजीमेंट एरिया तक में पानी घुस गया है. इसके अलावा सेना बैरक के पूरे इलाके में पानी लग गया है. सबसे अधिक परेशानी आर्मी क्वार्टर में रहने वाले सैन्य अधिकारी व जवानों के परिवारों को हो रही है. कैंपस व सड़क पर पानी लगा रहने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है. बच्चे बैग के साथ अब जूता भी हाथ में लेकर सड़क तक पहुंचते हैं. सेना के अधिकारी व जवानों को डर है कि कुछ घंटे यदि तेज बारिश हुई तो दफ्तर के निचले फ्लोर में पानी घुस जायेगा.

नियमित सफाई नहीं, नाला जाम
सैन्य अधिकारी बताते हैं कि निगम को बारिश से पूर्व ही आउटलेट व मुख्य नाले की उड़ाही करानी चाहिए थी. मगर ऐसा नहीं हुआ. इसके कारण आउटलेट ही जाम पड़ा है, जो बारिश में परेशानी का सबब बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें