मुजफ्फरपुर: जिले में 178 विद्यालय सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. वहीं 188 स्कूलों के पास अपना भवन नहीं है. इस स्थिति में इन स्कूलों में शैक्षणिक स्थिति का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है. सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के स्कूलों की ओर से मिले आंकड़ों पर भी चर्चा की गयी.
आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल तीन हजार 83 विद्यालय हैं. इनमें 188 विद्यालयों के पास भवन नहीं है. यहीं नहीं बालक व बालिका को मिला कर 1243 स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. सव्रे के अनुसार 165 विद्यालयों में पीने के पानी का कोई साधन नहीं है.
16 सौ 38 स्कूलों के छात्र-छात्रएं खेल मैदान के लिए तरस रहे हैं. सात शिक्षक विहीन स्कूलों के मामले में शिक्षा विभाग ने स्थिति को साफ कर दिया है. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ जियाउल होदा खां ने बताया कि जिले में एक भी ऐसा विद्यालय नहीं है, जहां शिक्षक नहीं है. दूसरी ओर रिपोर्ट के अनुसार कार्यालय, स्टोर व प्रधानाध्यापक के बैठने के लिए अलग कमरा नहीं है. डीपीओ ने बताया कि तैयार डाटा को सरकार तक भेजा गया है.