मुजफ्फरपुर: रात्रि गश्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में पकड़े गये दो युवकों ने मिठनपुरा थाने के दारोगा से हाथापाई करते हुए हत्या की धमकी दे डाली. पकड़े गये दो युवकों में से एक सीतामढी का रहने वाला है.दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया है.
शनिवार की रात मिठनपुरा थाने के दारोगा बबन बैठा रात्रि गश्ती में तैनात थे. बंगलामुखी मंदिर के निकट रात साढे बारह बजे के करीब पान की गुमटी पर खड़े दो युवकों को देख दारोगा बबन बैठा ने पूछताछ की.
दोनों युवक दारोगा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. गश्ती पार्टी के जवानों ने उन्हें दबोचा तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.