मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र के रात्रि गश्ती को चुनौती देते हुए बुधवार की रात चोरों ने नगर व मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आठ दुकानों का शटर तोड़ दिया. हालांकि चार दुकानों से चोर सामान नहीं ले जा पाये. चोरी के दौरान चोरों के हाथ नगदी समेत एक लाख की संपत्ति हाथ लगी है.
गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने छानबीन की. सरैयागंज नाका के समीप भी दो दुकानों से चोरी की गयी, जबकि नाका पर रात को सैप जवान की तैनाती रहती है.
सरैयागंज नाका के समीप जी चौधरी गली में जनरल स्टोर की दुकान श्री नाथ स्टोर का ताला चोरों ने तोड़ दिया. दुकानदार चुन्नु कुमार ने बताया कि उनके दुकान से चार हजार नगदी, कागजात व एटीएम कार्ड की चोरी हुई है. वही निर्मल कुमार की दुकान जय मां थावे ट्रेडर्स का ताला तोड़ कर 25 हजार नगद व पांच चांदी के सिक्कों की चोरी की गयी है. चोरों ने न्यू मार्केट सरैयागंज स्थित कपड़े की दुकान सिटी क्लॉथ हाउस से 9 हजार नगदी व 25 हजार मूल्य के कपड़े की चोरी कर ली. दुकानदार मकसूद आलम का कहना था कि उनके दुकान का शटर तोड़ दिया गया है, जबकि उनके बगल में स्थित महेश कुमार की महेश वस्त्रलय व सजिर्कल दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया.
इधर, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्थित अजय कुमार सिंह की बिजली दुकान सन्नी इलेक्ट्रिकल का भी ताला तोड़ा गया, लेकिन चोर कुछ नहीं ले जा सके. वही देवी मंदिर के समीप संजय कुमार की स्टेशनरी वर्ल्ड दुाकन का ताला तोड़ 15 हजार नगदी की चोरी कर ली गयी.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के पास भी चोरी का प्रयास : चैंबर ऑफ कामर्स के पास गोपाल ली लेन में भी दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने अभिषेक गुप्ता की दवा की दुकान आरआर मेडिसिन में चोरी का प्रयास किया. दुकान के ऊपर ही उनका घर है. नींद खुल जाने पर उन्होंने शोर मचाया, जिस पर चोर भाग चले. उनकी दुकान के पास ही रिंकू रजक का दीप प्रकाश ड्राइवास का भी ताला तोड़ दिया गया.