मुजफ्फरपुर: कुढ़नी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया निवासी मो. नमजान साहेब का पुत्र मो. कलाम आपसी रंजिश में हुई मारपीट में मंगलवार की रात जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे बुधवार को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज कर मो. कलाम को घर भेज दिया.
जख्मी के बड़े भाई मुमताज ने बताया कि वह चार भाई हैं. सभी दिल्ली में नौकरी करते हैं. वह अपने व बहन के रिश्ते की बात करने के लिए घर आया था. मंगलवार को उसके जीजा की तबीयत खराब हो गयी. इलाज के लिए वह उन्हें मुजफ्फरपुर ले आया. एक निजी चिकित्सक से इलाज कर रात के नौ बजे घर लौट गया. रात में मुमताज व कलाम को गांव में ही रह रही बहन के यहां खाना खाने जाना था. दोनों भाई एक साथ निकले. रास्ते में मुमताज गांव के ही एक व्यक्ति से बात चीत करने लगा. कलाम आगे निकल गया. इसी बीच रात 10.40 बजे गांव के ही जहीनुल, सतार व अन्य ने कलाम को पकड़ लिया. सभी ने उसे एक कमरे में बांध कर मारपीट की.
उधर, जब मुमताज बहन के यहां पहुंचा तो कलाम को नहीं देख उसकी खोजबीन करने लगा. उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया था. देर रात इन लोगों को मामले की जानकारी मिली. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद कलाम को जहीनुल के घर उसे निकाला गया. मुक्त कराने के समय वह बेहोश था. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. घायल की मां ने बताया कि वह लोग अपनी बेटी से कलाम की शादी कराना चाह रहे थे. यह रिश्ता कलाम को स्वीकार नहीं था. इसी वजह से उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इधर, पीड़ित ने गांव के तीन लोगों पर प्राथमिकी करने के लिए आवेदन दिया है.