19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर बैठे मजदूर की तबीयत बिगड़ी

मुजफ्फरपुर/कांटी: कांटी थर्मल में भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों की स्थिति चौथे दिन बिगड़ने लगी है. मजदूर अपनी मांगों के लेकर थर्मल गेट पर डटे हैं. उनका कहना है कि वह वहां से सिर्फ एक ही स्थिति में हटेंगे. जब डीसीपीएल प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा करेगा. पिछले चौबीस दिनों से करीब तीन सौ से […]

मुजफ्फरपुर/कांटी: कांटी थर्मल में भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों की स्थिति चौथे दिन बिगड़ने लगी है. मजदूर अपनी मांगों के लेकर थर्मल गेट पर डटे हैं. उनका कहना है कि वह वहां से सिर्फ एक ही स्थिति में हटेंगे. जब डीसीपीएल प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा करेगा. पिछले चौबीस दिनों से करीब तीन सौ से अधिक मजदूर हड़ताल पर हैं. इसमें से नौ मजदूर गत छह अगस्त से भूख हड़ताल पर हैं. इनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है.

हमलावरों की होगी सीसीटीवी से पहचान : हड़ताल पर बैठे मजदूरों पर हुए हमले के बाद कांटी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान करेगी. बताया जाता है कि हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने आवेदन में सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है. इस मामले में कांटी थाना पुलिस थर्मल व सीआइएसएफ के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकती है. सूत्रों की मानें तो मारपीट के वक्त मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया गया था.

पुलिस चौकसी बढ़ी : हड़ताल कर्मी पर हमला के बाद कांटी थाना पुलिस चौकसी बरत रही है. प्रशासन ने मुख्यालय से बज्र वाहन और एक मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है. पुलिस के अनुसार मामला अभी नियंत्रण में है.

आज मिलेंगे मजदूरों से पूर्व विधायक : मामले में राजनीतिक चहल-पहल दिख रहा है. भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों से सोमवार को लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला जायेंगे. इस मुद्दे पर पूर्व विधायक मजदूरों व थर्मल अधिकारी से बातचीत करेंगे. उधर, सोमवार को इंटक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मजदूरों से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें