अहियापुर थाने में पीड़ित दुकानदारों ने की लिखित शिकायत
Advertisement
अखाड़ाघाट रोड में तीन दुकानों का ताला काटा, 12 लाख की चोरी
अहियापुर थाने में पीड़ित दुकानदारों ने की लिखित शिकायत पुलिस पर गश्ती नहीं करने का लगा आरोप, आंदोलन की चेतावनी मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट रोड में चोरों ने बुधवार की रात 500 मीटर की दूरी में तीन दुकानों का ताला काट कर 12 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह हॉकर जब […]
पुलिस पर गश्ती नहीं करने का लगा आरोप, आंदोलन की चेतावनी
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट रोड में चोरों ने बुधवार की रात 500 मीटर की दूरी में तीन दुकानों का ताला काट कर 12 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह हॉकर जब पेपर फेंकने दुकानों पर पहुंचा, तो ताला टूटा देखा. उसने इसकी सूचना दुकानदारों को दी. पीड़ित दुकानदार मौके पर पहुंचे. दुकान का शटर व ताला टूटा देख घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी.
चोरों ने शेखपुर ढाब मोड़ के पास दीपक कुमार की राज इलेक्ट्रॉनिक्स और दिलीप कुमार मिश्रा की रौनक स्टील को निशाना बनाया. वहीं रमेश कुमार सिंह की आरएम स्टेशनरी की दुकान अखाड़ाघाट पुल से सटे है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों दुकान में जाकर छानबीन की.
राज इलेक्ट्रॉनिक्स में वारदात को अंजाम देते चोरों की तसवीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस फुटेज में दिखे चोरों के हुलिया के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अखाड़ाघाट रोड में पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण लगातार चोरी हो रही है. अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement