मुजफ्फरपुर : बेला गांव के लोगों ने फेज वन स्थित राइस मिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को स्थानीय बेला छपरा, बेला बिहार व घीरन पट्टी गांव के ग्रामीणों ने भीमसेरिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में हंगामा किया. आक्रोशितों को शांत करने पहुंची क्यूआरटी को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
Advertisement
राइस मिल से डस्ट उड़ने पर भड़के बेला के ग्रामीण, हंगामा कर क्यूआरटी को खदेड़ा
मुजफ्फरपुर : बेला गांव के लोगों ने फेज वन स्थित राइस मिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को स्थानीय बेला छपरा, बेला बिहार व घीरन पट्टी गांव के ग्रामीणों ने भीमसेरिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में हंगामा किया. आक्रोशितों को शांत करने पहुंची क्यूआरटी को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. गांव वालों का कहना […]
गांव वालों का कहना था कि राइस मिल से उड़ रहे डस्ट ने रहना मुश्किल हो गया है. राइस मिल से प्रदूषण फैल रहा है. डस्ट से लोगों को सांस की बीमारी हो रही है. फैक्टरी के सामने हंगामे की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की. लोगों का कहना था कि जब तक फैक्टरी बंद नहीं होगी, यहीं रहेंगे. ग्रामीण फैक्टरी के सामने धरने पर बैठ गये.
इसके बाद आनन-फानन में फैक्टरी को बंद करा दिया गया. पूर्व विधायक ने मिल मालिक के साथ बैठ कर वार्ता कर इसका समाधान करने का आश्वासन दिया. दोनों पक्ष के बीच सोमवार को दिन के 11 बजे वार्ता करने का समय तय हुआ. इसके बाद लोग शांत हुए.
बेला फेज वन में है फैक्टरी, 12 फरवरी व 18 दिसंबर को भी हो चुका है हंगामा
ग्रामीणों से समझौता के बाद चालू होगी मिल, सोमवार को होगी वार्ता
डस्ट से जीना दूभर, लोग हो रहे बीमार : रामेश्वर सिंह, विमल मिश्रा, मनोज कुमार, सुमन कुमार, प्रभाकर आदि ने बताया कि राइस मिल की डस्ट से घरों के छत पर मोटी परत जम गयी है. जब मशीन चलती है, तो आवाज के कारण लोगों का जीना दूभर हो जाता है. डस्ट उड़ने से आसपास का पानी भी गंदा हो रहा है.
पेड़पौधे का पत्ता काला हो चुका है. यहीं नहीं, पशु भी पानी नहीं पी रहा है.
नियम के अनुसार चल रही मिल : राइस मिल मालिक श्याम सुंदर भीमसेरिया का कहना है कि मिल नियम के मुताबिक चल रहा है. डस्ट रोकने के लिए बैक फिल्टर, एमसीडी व साइक्लोन भी लगाया गया है. यह बिहार के किसी भी मिल में नहीं लगा है. इससे डस्ट नहीं उड़ता है. प्रदूषण विभाग से जांच करा लें, दोषी होने पर कार्रवाई की जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement