मुजफ्फरपुर : राजद के बंद के दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने नीलकंठ चौक पर दो-तीन दवा दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दोनों पक्षों के आमने-सामने होने के बाद ब्रह्मपुरा थानेदार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी कर दी.
Advertisement
दवा दुकान में तोड़फोड़ के बाद बिगड़ा माहौल, थानेदार से धक्का-मुक्की
मुजफ्फरपुर : राजद के बंद के दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने नीलकंठ चौक पर दो-तीन दवा दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दोनों पक्षों के आमने-सामने होने के बाद ब्रह्मपुरा थानेदार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने […]
तनाव ज्यादा बढ़ने के बाद एसएसपी जयंत कांत ने पुलिस जवानों के साथ ब्रह्मपुरा चौक से लेकर जूरन छपरा तक पैदल मार्च किया. इसके बाद एक पक्ष के लोग शांत हो गये. इधर, प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर दिनभर मेंहदी हसन चौक, महेश बाबू चौक, नीलकंठ चौक समेत ब्रह्मपुरा के आधा दर्जन जगहों पर प्रदर्शन करते रहे. कई जगहों पर राहगीरों के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी.
अघोरिया बाजार चौक पर मीडियाकर्मियों से बदसलूकी
अघोरिया बाजार चौक पर बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सीएए व एनआरसी को वापस लेने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के दौरान चौक से गुजरनेवाले लोगों के साथ भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने बदसलूकी की. इस दौरान पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गयी.
द के नाम पर दुकान में लूटपाट, मारपीट
बोचहां. रतनपुरा निवासी महेश सहनी के पुत्र वीरेंद्र कुमार ने बोचहां थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि शनिवार को बिहार बंद के दौरान करीब 10 बजे दिन में 20 से 25 की संख्या में लोग आकर भुसाही चौक चौक पर स्थित किराना दुकान पर हंगामा करने लगे.
दुकान में लूटपाट की. विरोध करने पर कासिम एवं सोनू के साथ राज, आलम , नियाज , ताज, निजाम, कमरे आलम, आले के साथ-साथ करीब 10 अज्ञात लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों के जुटने पर सभी वहां से दो बाइक को छोड़ कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष मणिभूषण ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement