देवरिया कोठी : क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व छिनतई के विरोध में बुधवार को स्थानीय व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशितों ने एसएच – 74 को छह घंटे तक जाम कर बवाल काटा. वहीं स्थानीय व्यवसायियों ने लाठी – डंडे से लैस होकर पुरानी बाजार, विशुनपुर सरैया चौक, पानी टंकी चौक व गुदरी बाजार में दुकानों को बंद करा दिया.
Advertisement
देवरिया में लूट के विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदार
देवरिया कोठी : क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व छिनतई के विरोध में बुधवार को स्थानीय व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशितों ने एसएच – 74 को छह घंटे तक जाम कर बवाल काटा. वहीं स्थानीय व्यवसायियों ने लाठी – डंडे से लैस होकर पुरानी बाजार, विशुनपुर सरैया चौक, पानी टंकी चौक व गुदरी […]
सूचना मिलते ही सैप जवानों के साथ थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, एसआई ददन कुमार, आरएन तिवारी जामस्थल पर पहुंचे. आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित व्यवसायियों को सुरक्षा देने, लुटेरों की गिरफ्तारी और जाम स्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी.
इसके बाद पारू इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. मालूम हो कि बीते मंगलवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर साहेबगंज थाना क्षेत्र के आशापट्टी निवासी प्रमोद कुमार से 30 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर हाथापाई व फायरिंग कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement