मनियारी : हरपुर बलड़ा वार्ड दो शिव मंदिर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 438 पर सोमवार को सेविका सहायिका पद चयन के लिए आमसभा हुई. 18 अगस्त को आयोजित आमसभा में हंगामा के कारण सोमवार को वहां मनियारी एएसआई बीड़ी पासवान पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. पर्यवेक्षिका सविता कुमारी ने मेघा सूची के आधार पर आवेदकों के नाम की घोषणा की.
सेविका पद में घोषणा होते ही दूसरे आवेदिका सन्नू कुमारी व रूबी देवी समेत ग्रामीणों ने विभागीय मिली भगत से मेधा सूची तैयार कर चयन करने का आरोप पर्यवेक्षिका पर लगा हंगामा करने लगे. पर्यवेक्षिका ने मनियारी पुलिस के मौजूदगी में काफी समझाने का प्रयास किया. उसके बाद उन्होंने सीडीपीओ से फोन पर बात कर आमसभा रद्द कर चली गयी.
कुढ़नी में भी रहा आक्रोश
कुढ़नी. तुर्की पंचायत अंतर्गत वार्ड छह में आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिये आमसभा में हंगामा हुआ. सेविका पद की आवेदिका व राजेश पंडित की पत्नी मालती देवी ने पर्यवेक्षिका पर मिलीभगत का आरोप लगाया. मालती ने बताई कि सेविका पद कि दूसरी आवेदिका व अरविन्द साह की पत्नी गुड़िया देवी चढुआ पंचायत की निवासी हैं. इसका प्रमाण पत्र मुखिया व सरपंच की ओर से देने के बावजूद पर्यवेक्षिका ने नियम को ताक पर रख गुड़िया का चयन कर दिया. पर्यवेक्षिका ने अपने सहयोगी कर्मी की मदद से चयन किये गये रजिस्टर को गायब करवा दी. इसे लेकर विरोध और हंगामा हुआ. मालती देवी ने गुड़िया के चयन को गलत बताते हुए सीडीपीओ को आवेदन सौंपी है .सीडीपीओ से सम्पर्क करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला .
मीनापुर में खेमाइपट्टी चौक को किया जाम
मीनापुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बहाली को लेकर मीनापुर में हंगामा का दौर जारी है. राघोपुर पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका बहाली के लिए केंद्र संख्या 16 पर सोमवार को आहूत आमसभा में पर्यवेक्षिका के समय पर नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगो ने खेमाईपट्टी चौक पर झपहां शिवहर मार्ग को आधा घंटा के लिए जाम कर दिया. थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. थोड़ी देर बाद पुनः प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय पर लोग आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया.
ग्रामीणों को लगा कि कार्यालय में ही गुपचुप तरीके से किसी का चयन कर लिया जाएगा. हंगामे के बाद केंद्र संख्या 16 पर आमसभा शुरू हुई. वार्ड परिसीमन विवाद के कारण आमसभा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि परिसीमन विवाद के चलते चयन की प्रक्रिया नहीं हो सकी.