मुजफ्फरपुर : सोनपुर मेला की शुरुआत होने के साथ ही सैकड़ों की संख्या रोजाना मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिला के लोग सोनपुर के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन व अन्य छोटे स्टेशनों से रवाना हाे रहे हैं. लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इससे यात्री सड़क मार्ग से रवाना हो रहे हैं.
Advertisement
मेला देखने के लिए सिर दर्द बन रही सवारी ट्रेन
मुजफ्फरपुर : सोनपुर मेला की शुरुआत होने के साथ ही सैकड़ों की संख्या रोजाना मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिला के लोग सोनपुर के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन व अन्य छोटे स्टेशनों से रवाना हाे रहे हैं. लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इससे यात्री सड़क मार्ग से रवाना हो रहे हैं. […]
रोजाना सवारी ट्रेन अपने समय से करीब चार से पांच घंटे विलंब से चल रही है. वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ से भी यात्री नहीं सफर कर पा रहे है. मुजफ्फरपुर से सोनपुर तक जाने के लगभग हर दिन छह सवारी ट्रेन चलती है.
इसमें मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू, रक्सौल पाटलिपुत्र, जयनगर पटना इंटरसिटी, समस्तीपुर सीवान पैसेंजर, समस्तीपुर सोनपुर व रामदयालु पाटलिपुत्र सवारी ट्रेन शामिल हैं. सभी ट्रेन अपने समय से घंटों विलंब होती है. इसमें मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली मुजफ्फरपुर से ही करीब चार पांच घंटे विलंब से रवाना हो रही है. मुजफ्फरपुर के यात्री इस कारण एक्सप्रेस ट्रेन से ही जाने को मजबूर हो रहे है.
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के रास्ते जाने से हमलोग अपने को सेफ मानते है. लेकिन, ट्रेनों के लेट से परेशानी है.गाड़ी संख्या 63267 के विलंब होने पर परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एक ट्रेन जो कि नरकटियागंज से सुबह तीन बजे खुलती है.वह रोजाना लेट आती है. उसी रैक को मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र जाना होता है. इस कारण वह लेट हाेती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement