17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंटू शर्मा, आशुतोष शाही व राजू के खिलाफ वारंट जारी

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में कोर्ट ने मंटू शर्मा, प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष कुमार शाही व राजू तुरहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. नगर पुलिस के आवेदन पर सीजेएम ने सुनवाई की है. छपरा जिले के बहलोलपुर निवासी मंटू, आशुतोष व राजू की अग्रिम जमानत जिला जज खारिज कर चुके है. […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में कोर्ट ने मंटू शर्मा, प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष कुमार शाही व राजू तुरहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. नगर पुलिस के आवेदन पर सीजेएम ने सुनवाई की है. छपरा जिले के बहलोलपुर निवासी मंटू, आशुतोष व राजू की अग्रिम जमानत जिला जज खारिज कर चुके है. वारंट की कॉपी मिलते ही नगर पुलिस ने तीनों आरोपित की तलाश तेज कर दी है.

नगर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित है.दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है. कोर्ट में जल्द ही इश्तेहार व कुर्की के लिए भी आवेदन दिया जायेगा. बता दे कि पर्यवेक्षण रिपोर्ट में सिटी एसपी ने सुशील छापड़िया, श्याम नंदन मिश्र, रनंजय ओंकार, पिंटू सिंह, सुजीत, गोविंद, नवीन, राजू तुरहा, आशुतोष शाही, शंभु सिंह व मंटू शर्मा समेत 11 के खिलाफ मामला सत्य पाया था. पुलिस इस मामले में सात को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन सातों को हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

लखनऊ में रहता है मंटू. पुलिस को दिये बयान में ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह ने मंटू के लखनऊ में होने की जानकारी दी थी. उसने शंभु व मंटू से बातचीत होने की बात स्वीकार की थी. वही शंभु के भी यूपी में होने की जानकारी पुलिस को मिली है.

कल्याणी की जमीन बनी थी हत्या की वजह. इस कांड में पकड़े गये लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि करोड़ों की कल्याणी की जमीन हत्या की मुख्य वजह थी. जमीन खाली कराने के लिए टसल था. घटना के दिन पिंटू से हथियार लेकर सुजीत आया था. हत्या करने के बाद गोविंद व सुजीत गोरौल में बाइक छोड़ बस से पटना चले गये थे. पटना एयरपोर्ट पर 18 दिसंबर 2018 को गोविंद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें