मुजफ्फरपुर : बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस के महिला बोगी में महिला से छेड़खानी करने के आरोप में आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. युवकों की पहचान खगड़िया के अनुज कुमार व संजीत कुमार के रूप में हुई है.
Advertisement
ट्रेन में महिला से छेड़खानी के बाद दो आरोपित की पिटाई, खगड़िया निवासी दोनों गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस के महिला बोगी में महिला से छेड़खानी करने के आरोप में आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. युवकों की पहचान खगड़िया के अनुज कुमार व संजीत कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोगी […]
जानकारी के अनुसार गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोगी में काफी भीड़ थी. इसी बीच दोनों युवक बोगी में एक साथ चढ़ गये. वहीं वह भीड़ का फायदा उठा कर महिलाओं से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. पहले तो महिलाओं ने भीड़ समझ कर नजर अंदाज किया.
लेकिन, इसके बाद महिलाओं ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद महिलाओं ने आरपीएफ काे इस बात की सूचना दी. सूचना पर ट्रेन के मुजफ्फरपुर आने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि दोनों के पास टिकट भी नहीं मिला है. उन्हें रेल एक्ट में जेल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement